शहीद सम्मान समारोह के रूप में बी एस इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया गणतंत्र दिवस

तिगांव (मनीष शर्मा) : तिगांव स्थित बी एस इंटरनेशनल स्कूल ने गणतंत्र दिवस शहीद सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 84 पाल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही साथ उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। सन 1919 से लेकर 2023 तक जितने भी 84 पाल के वीर शहीद हुए उन सभी को याद किया गया। साथ ही साथ 84 पाल के सेवानिवृत्ति करनल, विंग कमांडर कमांडो, लेफ्टिनेंट, कैप्टन, सूबेदार और हवलदारों को भी सम्मानित किया गया। तिगांव क्षेत्र के वीर चक्र से नवाजे गए मच्छगर के अमर शहीद आर एस नागर के परिवार को सम्मानित किया गया। सेना मेडल से नवाजे गए फ्रीरे सिंह नागर गांव जसाना जिन्होंने 26/11 अटैक में ताज होटल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गोली लगने के बावजूद भी अपनी टीम को विजय दिलाई थी। जयराज रावत गांव ढैकोला जिन्होंने एक सर्च ऑपरेशन में आतंकवादियों को न सिर्फ मारा था बल्कि अपने सीनियर साथी की जान भी बचाई थी। कैप्टन प्रेम सिंह मावी गांव बेला पलवल, इन्होंने एक घुसपैठ के दौरान कई आतंकवादियों को मार गिराया था। कार्यक्रम की रूपरेखा सेवानिवृति हवलदार करतार सिंह नागर ने की।

मंच का कुशल संचालन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव के उप प्रधानाचार्य सुनील नागर ने किया। मंच संचालन में उनके साथ विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती ललिता पाराशर रही। विद्यालय के संचालक प्रवीण बादाम सिंह रावत ने तिगांव में पहली बार शहीद सम्मान समारोह करके एक नई पहल आरंभ की है। उन्होंने अपने भाषण में सभी का धन्यवाद किया और यह कहा की स्वतंत्रता दिवस पर और गणतंत्र दिवस पर हमें अवश्य ही अमर शहीदों को न सिर्फ याद करना चाहिए बल्कि उनके परिवारों को सम्मान देना चाहिए। उनके परिवारों की समस्याओं का निवारण करना चाहिए और इस कार्य के लिए उन्होंने कहा कि वह हर वक्त तैयार हैं और प्रत्येक वर्ष वह इस प्रकार के कार्य करते रहेंगे।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य करके कविताओं के माध्यम से और भाषण के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की बेटियों ने तिरंगा लहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अभिभावकों ने व गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। दोनों सरपंच विक्रम प्रताप सिंह और वेद प्रकाश अधाना कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हरियाणा सरकार राजेश नागर के भाई अमन नागर रहे। सरपंच साहिबान और अमन नागर ने सभी शहीद परिवारों को सम्मानित किया, साथ ही साथ सभी सेवानिवृत्ति फौजियों को भी सम्मानित किया गया। अमन नागर ने कहा कि यह एक नई पहल है और वह इस नई पहल का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में होने चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!