किताबों में छिपा है बच्चों क उज्जवल भविष्य : एमडी सिन्हा

डीपीएस ग्रेफा में बुक्स एंड बियोंड्स के सोल फेस्ट में पहुंचे दिगगज

फरीदाबाद : किताबों में बच्चों का उज्जवल भविष्य छिपा है इसलिए वर्तमान के कहानीकारों को अपनी कहानियों को इस तरह से लिखना चाहिए ताकि वे विद्यार्थियों को किताब पढऩे पर विवश कर दें। उक्त वाक्य एम. डी. सिन्हा प्रधान सचिव हरियाणा सरकार ने डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में बुक्स एन बियॉन्ड एवं ह्यूमेन फाउंडेशन द्वारा सोल फेस्ट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएएस अधिकारी गरिमा मित्तल मौजूद रहीं। जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में एचपीएसई के प्रदेश अध्यक्ष सुरेशचंद्र के अलावा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लक्ष्गी अग्रवाल, शिव अरूर, तुहिन सिन्हा, नीरज कुमार, आनन्द नीलकण्टन, केविन मिसल, दीपा अग्रवाल, शहजाद पूनावाला, सीमा वाही, कपिल पांडे जैसे प्रतिष्ठित वक्ता, लेखक और कहानीकारों ने शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रो. वी. सी. रोहित जैनेन्द्र जैन व बुक्स एन बियॉंड की अध्यक्षा श्वेता अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर रोहित जैनेंद्र जैन, प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा, मुख्याध्यापिका श्रीमती ऋतु जैन और श्रीमती संजना महाजन व रितु जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमकर तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों द्वारा सोल सिम्फनी सत्र में श्रीमदभगवदगीता की कलातीत शिक्षाओं के माध्यम से जीवन प्रबंधन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर साहित्यिक व्यक्तित्व परेड दर्शन का आनंद लिया जिसमें साहित्यिक पात्रों की रचनात्मकता और विविधता प्रदर्शित की गई। इस मौके पर युवा लेखकों से भी अतिथि रूबरू हुए और उन्हें सराहते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर साहित्यिक थीम स्टॉल पर विद्यार्थियों व अभिभावकों ने जमकर अपनी मनपसंद किताबें भी खरीदी। इस मौके पर गरिमा मित्तल ने डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद व बुक्स एंड बियॉड के इस प्रयास की सराहना की। वहीं श्वेता अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!