समाधान शिविर में अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं नागरिक : डीसी विक्रम सिंह

नगर निगम ने समाधान शिविर लगाकर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

– समाधान शिविर में वीरवार को आई 13 शिकायतों में से 03 का किया मौके पर ही समाधान

फरीदाबाद, 07 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार फरीदाबाद जिले के डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिला में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर लगाए जा रहे है।

नगर निगम के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा है कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शहरी स्थानीय निकाय द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर शहरी स्थानीय निकाय के कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। नागरिक इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। वहीं उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों को उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए।

नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल वीरवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे।अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया।

वीरवार को नगर निगम के तीनों ज़ोन के कार्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्र के तीनों ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालयों में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी होते ही समाधान हो जाएगा।

समाधान शिविर में अधिकारियों ने सभी नागरिकों की समस्याओं को बड़े गौर से सुना। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या से संबंधित जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि एक कार्य के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रॉपर्टी की प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई आदि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याएं रख सकते हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। समाधान शिविर में जॉइंट कमिश्नर गौरव अंतिल, एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह के अलावा नगर निगम कार्यालय के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!