लूट की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को अपराध शाखा AVTS ने किया गिरफ्तार

आरोपी मुनीम के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली व यूपी में लूट, चोरी, लड़ाई झगड़ा इत्यादि के 75 से अधिक मुकदमे है दर्ज

फरीदाबाद : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की AVTS टीम ने लूट की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुनीम उर्फ आजाद तथा मोमिन उर्फ नेहना का नाम शामिल है। आरोपी मुनीम उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के नगला गांव का रहने वाला है वहीं आरोपी मोमीन पलवल जिले के आली मेव गांव का निवासी है। 18/19 सितंबर की रात करीब 12:00 बजे पुलिस टीम भनकपुर सिकरौना रोड पर गाड़ी में गश्त कर रही थी तभी आरोपियों ने लूट के इरादे से गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन जब उन्हें पता चला कि पुलिस है तो वे भागने लगे तो पुलिस टीम ने दोनों को काबू कर लिया। जिनके कब्जे से लोहे की एक-एक रॉड बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, पूछताछ में सामने आया कि मुनीम आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके खिलाफ लूट, चोरी, लड़ाई झगड़ा इत्यादि के 75 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 10 फरीदाबाद, 10 उत्तर प्रदेश तथा 50 से अधिक मुकदमे दिल्ली में दर्ज हैं। मुनीम पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है और वह कई बार जेल जा चुका है। आरोपी मोमीन के खिलाफ भी दिल्ली में चोरी के 3/4 मुकदमे दर्ज है और वह भी जेल जा चुका है। दोनों आरोपी नशेड़ी हैं जो नशे के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!