घर से नाराज होकर निकली 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को अपराध शाखा KAT की टीम ने किया तलाश
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने घर से लापता 15 वर्ष लड़की को तलाश करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 सितंबर 2024 को लडकी के परिजनों ने थाना पल्ला में 25 सितंबर को लड़की के घर से लापता होने की सूचना दी थी जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। लड़की की तलाश के लिए अपराध शाखा KAT को सूचित किया गया। अपराध शाखा टीम ने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से लड़की के फरीदाबाद के धीरज नगर में होने का पता लगाया। लड़की को तलाश कर उसके परिजनों के सामने पूछताछ की गई। लडकी ने बताया कि वह किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज थी जिसको लेकर वह घर से बिना बताए निकल गई थी जिसे पुलिस द्वारा सकुशल तलाश किया गया। लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।