घर से लापता 14 वर्षीय नाबालिक लड़के को अपराध शाखा KAT की टीम ने किया तलाश
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने घर से लापता लड़के को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना पल्ला में 19 सितम्बर को एक 14 वर्षीय लडके की गुम होने की शिकायत प्राप्त हुई जिसपर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लडके की तलाश शुरु कर दी। मामले में अपराध शाखा KAT को मामले की सूचना दी गई जिन्होंने लड़के की तलाश शुरू की। अपराध शाखा टीम के द्वारा गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से लडके का बसंतपुर पुसता रोड़ फरीदाबाद में होने का पता लगाया, जहां से पुलिस टीम के द्वारा लडके को बरामद किया गया। लडके ने पूछताछ में बताया कि वह परिजनों के साथ किसी बात को लेकर नाराज था। जिसको लेकर वह बिना बताए घर से निकल गया था जिसे पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया जिसपर नाबालिक लड़के के परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।