लूट के प्रयास के मामले में बेल जम्पर चल रहे आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने लूट के प्रयास के मामले में माननीय अदालत से बेल पर आने के बाद बेल जम्पर होने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में बताया कि गिरफ्तार आरोपी दर्शन वासी शिव कॉलोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सत्रों से प्राप्त सूचना से शिव कॉलोनी बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 अप्रैल 2022 को IMT चौक से मुजेडी रोड पर ग्रीन ब्लैट के पास राहगीरों को इट व पत्थर सडक पर डालकर वाहन चालको लूटने का प्रयास कर रहे थे। जिनको मौके पर अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार किया था। जिसके संबंध में थाना सदर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे जिनमें दर्शन, सागर और घुलशन उर्फ गिल्लो का नाम शामिल था। जिनसे मौके पर चाकू बटनदार व डंडे बरामद किए गए थे। आरोपी करीब एक वर्ष पहले माननीय अदालत से बेल पर था। जो माननीय अदालत से बेल क बाद लगातार गैर हाजिर चल रहा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।