साइबर पुलिस ने इस सप्ताह साइबर अपराध के 10 मुकदमों में 19 आरोपी गिरफ्तार‌ कर 8,10,878/-रु किये बरामद, 232 शिकायतों का किया निस्तारण, 20000/- रुपए रिफंड

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध उषा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 से 31 जनवरी तक फरीदाबाद पुलिस की तीनों साइबर थाना की टीम ने 10 मुकदमों को सुलझाते हुए 19 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना NIT के 02, साइबर थाना सेंट्रल के 06 और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 02 मामले शामिल है। मामलो में कार्रवाई करते हुए 8,10,878/-₹ बरामद किए गए हैं तथा 232 शिकायतों का निस्तारण कर 20000/- रुपए रिफंड कराए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी में ऋषिकेश सिंह उर्फ डब्लू सिंह, समीर अहमद, तरुण कुमार गोयल, अंशुल मलिक, टीन्कू, मोहित, आशु, विशाल, विपुल, संजय कुमार, अंकुर श्रीवास्तव, विकास कुमार, विकास, नितेश यादव, शाम, हर्षदीप, मिचेल अरोड़ा, यूसिफ अली उर्फ राजू, मितलेश कुमार मिश्रा का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि साइबर फ्रॉड के मामले में पाया गया है कि साइबर फ्रॉड का कारण, लोगों द्वारा लालच दिखाना व जागरूक न होना है। कोई भी किसी को कुछ भी फ्री में नही देता। साइबर ठग शिकायतकर्ता को कम समय में पैसे कमाने का लालच देता है जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करना, रेटिंग देने के पैसे मिलने, लकी ड्रा निकलना, खाते में पैसे जमा होने बारे लिंक भेजकर गुमराह करना इत्यादि शामिल है। इसके अलावा आजकल डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर साइबर ठगी की जा रही है, जिसमें ठग पुलिस, कस्टम विभाग, आयकर विभाग, सीबीआई इत्यादि सरकारी विभागों के अधिकारी बनकर लोगों को किसी न किसी झूठे मामले में फंसा होने की सूचना देते हैं और कई नकली दस्तावेज आपके सोशल मीडिया के माध्यम से भेजते है। किसी अनजान नम्बर से भी बात न करने के लिए कहते हैं, मामले के बारे में किसी को बताने पर जेल में बंद करने की बात करते हैं। इस प्रकार साइबर फ्रॉड करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत करें।

जागरूक बने, सुरक्षित रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!