शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार, मामला में तीन आरोपी किये जा चुके है गिरफ्तार

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर ठगों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी गौतम को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल में सैक्टर-89, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसे 7 मार्च 2024 को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोडा गया, जिसमें स्टॉक मार्केटिंग की बाते चलती थी, जिसके वह महीने भर देखता रहा। जिसके कुछ समय बाद उसके पास ग्रुप के एक मेम्बर का मैसेज आया और उससे बातचीत होने लगी। जिसके बाद उसने उसे बातों में उलझा कर एक एप पर ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया और कहा पैसे एप पर दिए गए खाता में डाले जिनको ठगों द्वारा एप में डालने की बात कही गई। शिकायतकर्ता ठगों के कहे अनुसार पैसे ठगों के खाता में डलवाता रहा और कुल 47,87,150/-रू ठगों के खाता में डलवा दिए। जब शिकातयकर्ता ने पैसे निकालने के लिए ठगों के वितिय विभाग में बात की तो उनके द्वारा बतलाया गया कि मूल धन के अलावा लगभग 1,50,00,000/- रू का लाभ हुआ है अगर वह पैसे निकालना चाहता है तो इसका 30% जो की 31,37,968 /-रू बताये पहले जमा करवाने पडेगे। अगर वह पैसे जमा नही करवाता है तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जएगा। शिकायतकर्ता ने ठगों को पैसे देने से मना कर दिया और शिकायत साइबर थाना सेंट्रल में दी। जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

मामला में कार्रवाई करते हुए आरोपी गौतम कंसल वासी लुधियाना पजांब को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मामला में गिरफ्तार आरोपियों से खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। पुछताछ में सामने आया कि वह अपनी मां के साथ दुध की डेयरी पर बैठता है।

मामले में अभी तक 1,90,000/-रू बरामद किए जा चुके है। आरोपी को पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी….

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!