फरीदाबाद पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फरीदाबाद : डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर द्वारा आपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला की टीम ने पोक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विक्की कुमार (24) है जो फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार का निवासी है और फिलहाल इस्माइलपुर गांव में रह रहा था। आरोपी पीड़ित लड़की के पिता के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था जिसने मई 2024 से अपने मालिक की 15 वर्षीय लड़की के साथ दोस्ती करके उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसे प्यार का झांसा देकर 8 अगस्त को घर से भगा ले गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ 8 अगस्त 2024 को पोक्सो एक्ट तथा अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई जिसमें पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी सहायता के आधार पर लड़की और आरोपी का राजस्थान के उदयपुर में होने का पता लगाया और 3 सितंबर को दोनों को उदयपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।