फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्करो पर प्रहार करते हुए 11 आरोपियो को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर 103 पेटी शराब बरामद, वारदात में प्रयोग 3 कार को भी किया जब्त

फरीदाबाद : बता दे कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर प्रहार करते हुए अलग-अलग 9 मामलों में 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में विकास कुमार, सन्नी कुमार, सुमित कुमार, जितेन्द्र उर्फ जीतू, अशोक कुमार, सर्वेश, रोहित, सोनू, अहमद खान, आकाश और कृष्ण का नाम शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपी फरीदाबाद व आस पास के क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपी विकास कुमार, सन्नी कुमार, सुमित कुमार को कार गाडी में 65 पेटी अंग्रेजी व देसी शराब सहित गांव फतेहपुर बिल्लौच से, जितेन्द्र उर्फ जीतू को 22 पेटी अंग्रेजी शराब गाडी सहित गांव दयालपुर से, अशोक कुमार से 7 पेटी अग्रेजी शराब की कार सहित पल्ला पुल के पास से, सर्वेश से 13 बोतल शराब देसी सहित गांधी कॉलोनी गोल चक्कर के पास से, रोहित से सारन गांव से 36 बोतल के साथ, आरोपी सोनू को आहाता में गैर कानूनी तरीके से शराब पिलाते हुए संजय कॉलोनी एरिया से, अहमद खान से 24 बोतल के साथ 3 नम्बर पुलिया डबुआ के पास से, आकाश को 25 बोतल के साथ डबुआ एरिया से, कृष्ण को 13 बोतल के साथ पाली एरिया से काबू किया है। सभी आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानो में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!