सूरजकुण्ड मेला को लेकर फरीदाबाद पुलिस की यातायात एडवाइजरी

सूरजकुण्ड मेले में आमजन के लिए वाहन पार्किंग करने के लिए बनाई गई है 10 सामान्य पार्किंग

– सुरजकुण्ड मेला के दौरान सुबह 07.00 बजे से मध्य रात्रि 12.00 बजे तक पाली से सूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुण्ड, NHPC से सूरजकुण्ड व पहलादपुर दिल्ली बॉर्डर सूरजकुण्ड फरीदाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेध

फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : बता दे कि 07 से 23 फरवरी तक 38वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्टीय क्राफ्ट मेले का आयोजन सूरजकुण्ड फरीदाबाद में किया जा रहा है। इस दौरान देश व विदेश के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में आगंतुकों के आगमन की संभावना है, जिस संबंध में यातायात व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए यातायात फरीदाबाद पुलिस द्वारा यातायात एडवाइजरी जारी की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि सुरजकुण्ड मेला के दौरान सुबह 07.00 बजे से मध्य रात्रि 12.00 बजे तक पाली से सूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुण्ड, NHPC से सूरजकुण्ड, सूटिंग रेंज दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुण्ड व पहलादपुर दिल्ली बॉर्डर सूरजकुण्ड फरीदाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। अतः भारी वाहन चालक उपरोक्त मार्गों पर जाने से बचे और निम्न दर्शित प्रकार मार्गों का चयन करें:-

इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे, केवल आवश्यक साम्रगी जैसे फल, सब्जी, दूध, दवाईयां इत्यादि वाहनों को ही इन मार्गों पर जाने की अनुमति रहेगी।

आमजन एंव अन्य वाहन चालकों से अनुरोध है कि इस समयावधि के दौरान गुरूग्राम से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से MVN चौक की तरफ न जाकर पाली चौक से सीधे सैनिक कॉलोनी मोड आकर अनखीर चौक से होकर बडखल के माध्यम से दिल्ली की तरफ निकले।

इसी प्रकार बल्लबगढ़ से पाली के रास्ते से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से MVN नाका वाली मार्ग पर न जाकर दिल्ली जाने के लिये सैनिक कॉलोनी मोड से सीधे अनखीर चौक के रास्ते बडखल होकर दिल्ली की तरफ निकले।

प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर व सूटिंग रेंज से सूरजकुण्ड फरीदाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालक सीधे सूरजकुण्ड न जाकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते से फरीदाबाद मे हाईवे से प्रवेश करें।

NHPC चौक से सूरजकुण्ड के रास्ते आने वाले वाहन चालक फरीदाबाद शहर मे आने के लिये नेशनल हाईवे का प्रयोग करें।

उन्होनें आगे बतलाया कि सूरजकुण्ड मेले के दौरान यातायात पार्किंग की व्यवस्था पुलिस द्वारा कर ली गई है। आमजन के लिए 10 सामान्य पार्किंग बनाई गई है। जो इस प्रकार से होंगीः-

पार्किंग स्थल की जगह

1.ईरोज सिटी (पार्किंग डयुटी)

2.हेलीपेड पार्किग शूटिंग रेंज मर्ज रोड

3.नजदीक क्लासिक गार्डन पार्किंग

4.जंगल फाल पार्किंग

5.होटल विवेन्ता ताज के सामने पार्किंग

6.राधा स्वामी संतसंग स्थल पार्किग

7.होटल गोल्ड पिंच के सामने पार्किंग

8.राधा स्वामी संतसंग स्थल के सामने नगर निगम की जमीन पर पार्किंग

9.लेकवुड सिटी पार्किंग

10.रोडी केसर स्टोक पार्किंग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!