जीवन नगर में नारकीय जीवन जीने पर मजबूर किया सरकार ने : संतोष यादव

फरीदाबाद : आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्यासी और प्रवासी नेता संतोष यादव ने एनआईटी 86 विधानसभा के घर-घर जनसंपर्क कर बदलाव की अपील की और मदन भारती के साथ एनआईटी 86 विधानसभा राजीव कालोनी के पार्ट 2 में घर-घर जाकर दिल्ली और पंजाब में चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही दिल्ली और पंजाब की तरह बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और हर महिला को हजार रुपये हर महीने मिलेगा। संतोष यादव ने कहा कि चंदीला चोक और राजीव कालोनी के आस पास की सारी गालियां टूटी फूटी हैं और चारों तरफ गदगी ही गंदगी है। कीचड़ के कारण स्कूल के बच्चे भी आवागमन नहीं कर सकते।

इस मौके पर संतोष यादव चंदीला चोक, छठ घाट और मंदिर के आस पास का दौरा किया और कीचड़ भरे रोड पर सरकार के बारे में क्षेत्र की अनदेखी की आवाज उठाई। संतोष यादव के साथ गिरी, यादव और योगेश कोली सहित सभी सामाजिक संगठन के लोग साथ थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!