महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुरू होने वाली कावड़ यात्रा के संबंध में यातायात पुलिस ने यात्रा मार्ग में आने वाले चौराहो व भीड-भाड़ वाले स्थानों का ड्रोन कैमरे से किया निरीक्षण
फरीदाबाद : बता दे कि श्रावण माह में कावड़ यात्रा शुरू हो रही है। कांवड़ियों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा कावड़ यात्रा कावड़ यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले चौराहो व भीड-भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा प्रबंधों को लेकर ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु नीलकंठ/हरिद्वार से कावड़ लाकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर भगवान शिव की आराधना करते हैं। इसी क्रम में हजारों संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेकर फरीदाबाद से होते हुए पलवल, नूहं, सोहना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी यात्रा के लिए अग्रसर होते हैं। बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली इस यात्रा के दौरान उनके लिए शहर में मार्ग निर्धारित करके उन्हें एक सुगम तथा सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए यातायात पुलिस द्वारा 3 मार्गों चिन्हित किए गए है, मार्ग न:1 कालिंदी कुंज दिल्ली से एमसीडी टोल से होते हुए आगरा कैनाल के साथ बना रोड, मार्ग न 2: बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद आउटर बाईपास रोड फरीदाबाद तथा मार्ग न 3: बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग है। मार्ग न. 1 कालिंदी कुंज दिल्ली से एमसीडी टोल से होते हुए आगरा कैनाल के साथ बना रोड मुख्य मार्ग होगा।
यातायात पुलिस द्वारा उपरोक्त यात्रा मार्गों में आने वाले चौराहो व भीड-भाड़ वाले स्थानों का ड्रोन कैमरे से निरीक्षण करके सुरक्षा संबंधी जानकारी एकत्रित की जा रही है जिसके अनुसार आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा स्थान चिन्हित किए जाकर वहां पर व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार का अवरोद्ध उत्पन्न ना हो और ना ही किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो।