कृष्णा रावत ने जम्मू कश्मीर में मार्सलार्ट में गोल्ड मैडल जीतकर फरीदाबाद शहर का नाम रोशन किया

फरीदाबाद : मुए थाई स्पोर्ट्स चैंपियनशिप हरियाणा टीम में 21 खिलाडी फरीदाबाद से टीम में मौजद रहे थे जिन्होने चैंपियनशिप में भाग लेकर नार्थ थाई स्पोर्टस एसोसियएशन हरियाणा का नाम जम्मू कश्मीर तक फैला दिया है । जिसमें उन्होने बताया मार्शल आर्ट गेम के लिए चयन किया गया था। जिसमें वेट के अनुसार खिलाडियो को मौका दिया गया है । जिसमें फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के समीप लढोली के रहने वाले कृष्णा रावत ने जम्मू कश्मीर में मार्सलार्ट में गोल्ड मैडल जीतकर फरीदाबाद शहर का ही नाम नही अपने गाँव व अपने माता –पिता का नाम भी रोशन कर दिया है जिसमें पूरे गाँव में मैडल जीतने की खुशी में डी.जे व डोल नगाढों से उन बच्चो का स्वागत किया है जिसमें उनके माता –पिता ने बताया कि बच्चो को गोल्ड मैडल जीतने पर खुशी की लहर है और बच्चो का गाँव के लोगो ने फूलमाला –पहनाकर उनका स्वागत किया है । जो खुशी हम जाहिर नही कर सकते है!

उन्होने बताया कि कृष्णा का मन शुरू से ही खेल में था जोकि हर एक प्रतियोगिता में बढ-चढकर भाग लेता था और हमने उसकी प्रतियोगिता को कभी झूकने नही दिया है जोकि इस हौसले को देखते हुए माता –पिता की आँखे भी नम हो गई है जोकि एक माता –पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा कुछ बनकर दिखाए यही पर कृष्णा के पिता उमेश रावत एडवोकेट ने बताया कि ये शुरू से ही चंचल रहा है इसका प्रतियोगिता में खेलना –कूदना लगा रहा है जोकि कई बार अपने स्कूल में भी प्रथम पद पर आता रहा है जिसने माता –पिता का नाम ही नही अपने स्कूल व गाँव और शहर का नाम कई बार रोशन किया है । जिसने खेलने कूदने का शुरू से ही शौक रहा है। यदि सरकार ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करे और ज़्यादा सुविधा दे तो ये बच्चे भविष्य में देश का भी नाम रोशन कर सकते हैं ।

इस प्रतियोगिता में मौजूद खिलाडियो में कुछ लडकियो ने भी भाग लिया कृष्णा रावत, निखिल देशवाल, प्रिंस बघेल, नैतिक, रूसलान, मौन्टी, माधव, सन्नी, विवोरह, देव, निखिल शर्मा, हिमांशी रावत, हिमांशी, प्रतिक और इत्यादि खिलाडी मौजूद रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!