मॉस्किटो दिवस – सराय ख्वाजा जेआरसी का मच्छरों से बचाव हेतु स्वच्छता अभियान

फरीदाबाद : गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा विद्यालय वर्ल्ड मॉस्किटो दिवस पर मच्छरों से बचाव हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता के बारे विस्तृत रूप से बताते हुए प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि वर्षा ऋतु में विशेष रूप से विद्यालय की छतों पर पेड़ों के पते आदि के होने से वर्षा के पानी का निकास मार्ग अवरूद्ध हो जाता है जिस से छतों पर पानी जमा हो जाता है जिस से विद्यालय भवन को क्षति हो सकती है तथा पानी जमा होने से जल जनित बीमारियों तथा विभिन्न प्रकार के मच्छरों के उत्पन्न होने की समस्याओं का भी सामना कर पड सकता है इसलिए समय समय पर भवन की छतों पर सफाई रखना और भी आवश्यक हो जाता है। किसी भी अवस्था में वर्षा का जल विद्यालय भवन की छतों पर रुका न रहे यह सुनिश्चित करना होगा।

जेआरसी एवं ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य विद्यार्थियों ने छतों पर हो गई वनस्पति को हटाया, गले सड़े पत्तों को एकत्रित कर डस्ट बिन में डाला गया और छतों की अच्छी तरह सफाई की गई। प्राचार्य मनचंदा ने स्टूडेंट्स को बताया कि स्वच्छता ही सेवा है हमें अपने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा कक्ष, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, स्टाफ रूम एवं अन्य कक्षों को भी नियमित रूप से स्वच्छ रखना होगा। प्राचार्य मनचंदा ने स्वच्छता अभियान में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए अध्यापक दिनेश, राजेश, प्राध्यापिका सीमा और सभी जे आर सी और ब्रिगेड सदस्य विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए उत्साहवर्धन किया तथा समय समय पर इस अभियान को दोहराते रहने के लिए कहा ताकि छतों पर किसी भी प्रकार की पतों आदि के जमा होने से वर्षा जल की निकासी में कोई रुकावट न आने पाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!