नैपथ्य फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा भारत स्वच्छ अभियान पर वीडियो
गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) ! गुरुग्राम में नैपथ्य फाउंडेशन द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित भारत स्वच्छ अभियान को लेकर एक वीडियो तैयार की गई है! इस संदर्भ में नैपथ्य फाउंडेशन के संरक्षक व भारत सरकार के उड्डयन मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य नवीन गुप्ता एडवोकेट नई दिल्ली में भारत सरकार के पूर्व मंत्री व सांसद तथा इस वक्त विदेश मंत्रालय के शेरपा सुरेश प्रभु से उनके आफिस में अपनी टीम के साथ जाकर मिले! नवीन गुप्ता एडवोकेट ने बातचीत में बताया कि उनकी संस्था ने यह वीडियो ‘स्वच्छ गुरुग्राम, स्वस्थ गुरुग्राम’ के लक्ष्य को लेकर बनाई है! उन्होंने बताया कि आज हमने अपनी टीम के साथ भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में नियुक्त शेरपा सुरेश प्रभु से मुलाकात की व उनके ‘भारत स्वच्छ अभियान’ के प्रति एक संदेश की वीडियो क्लिप ली!
इस संस्था के संरक्षक नवीन गुप्ता एडवोकेट का कहना है कि हमारी संस्था हरियाणा सरकार के हरियाणा कला एवं संस्कृति विभाग के साथ जुडक़र अभियान चला रही है! यह वीडियो ‘इट्स माई होम’ के नाम से जनता में स्वच्छता के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने में सहायक साबित होगी!