विधानसभा चुनाव से संबंधित कार्यों को समय अनुसार पूरा करें अधिकारी : डॉ. राघव लंगर
विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों ने चुनावी तैयारियों के सम्बन्ध में जिला फरीदाबाद के आरओ, नोडल अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को मीटिंग में दिए दिशा-निर्देश
फरीदाबाद, 12 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नियुक्त किए गए जनरल ऑब्जर्वर, एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर एवं पुलिस ऑब्जर्वर द्वारा आरओ, नोडल अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ जिले में की गई चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता की पूर्ण: पालना सुनिश्चित करें और अगर कोई शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें।
जनरल आब्जर्वर डॉ. राघव लंगर ने निर्देश दिए कि नामांकन का कार्य अब लगभग पूरा हो गया है तो ऐसे में अब आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत ज्यादा आएंगी। इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से इनका निपटान करें। उन्होंने कहा कि शराब अवैध रूप से नकदी के मामले भी इन दिनों बढ़ जाते हैं ऐसे में सभी टीमें लगातार निगरानी करें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर व्यवस्थाएं पूरी करें। प्रत्येक बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय गाइडलाइन के तहत सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरा करना सुनिश्चित करें।
जनरल ऑब्जर्वर विभूति रंजन चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को अच्छे तरीके से करवाएं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से सभी कार्यों को करना सुनिश्चित करें। किसी भी विधानसभा में रीपोल जैसी स्थिति न आए। पोलिंग के दिन सभी बूथों पर ईवीएम, बीयू, सीयू,वीवीपैट मशीनें सही से कार्यरत हो। अगर कहीं कोई दिक्कत आए तो आरओ तुरंत एक्शन लें।
जनरल आब्जर्वर गीता सिंह ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिएज्यादा से ज्यादा स्वीप एक्टिविटी की जाए। सभी क्षेत्रों में महिला वोटरों को अधिकसे अधिक जागरूक करें। सभी आरओ नए स्थापित किये गए बूथों का अच्छे से व्यक्तिगत तौरपर निरीक्षण करें ताकि मतदान के दिन कहीं कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की जिम्मेवारी पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने की है, इसलिए अपनी डयूटी को गंभीरता से निभाएं।
व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस सुश्री समता मुल्लमुडि ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की पूर्णत: पालना सुनिश्चित करें औरअगर कोई शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें। सभी नाकों पर सभी गाड़ियोंकी चैकिंग करें अवैध शराब और नकदी जैसे मामलो कोई कोताही नही बरतना है जिस वाहन पर शक हो उससे तुरंत चेक करना है और अपराधिक गतिविधि, कानून काउल्लंघन करने या शराब आदि अधिक मात्रा में पाए जाने पर तुरंत वाहन चालक और वाहन को जब्त कर प्रसाशन को सौंप देना है।
व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस विवेक कुमार उपाध्याय के निर्देशानुसार सभीअधिकारीयों को अपनी जिम्मेदारियों को बखूभी निभाना है और साथ ही एफएसटी और एसएसटीके अधिकारियों को निर्देश दिए की नाकों पर चेकिंग के दौरान अगर कोई व्यक्तिआपराधिक गतिविधि या कानून का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही केदौरान वीडियो ग्राफ़ी की जाए और कैमरामैन द्वारा बनाई गई सारी फुटेज को संभाल करअपने पास सेफ करके रखे और एक कॉपी सीडी बनाकर कंसर्नड आरओ या सम्बंधित अधिकारी को भेजनी है।
पुलिस ऑब्जर्वर संदीप सिंह चौहान ने कहा कि सभी अधिकारी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें। कही से कोई भी शिकायत आए तो उस पर तुरंत कार्यवाही करें। सभी नाकों पर जिन अधिकारियों की ड्यूटी है वह ड्यूटी में कोताही बिल्कुल न बरते। संवेदनशील बूथों की समय-समय पर जांच करें। कही भी कानून व्यवस्था किसी भी सूरत में न बिगड़े।
मीटिंग की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रमसिंह ने कि उन्होंने कहा की जिला फरीदाबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1650 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है और इस बार 181 नए बूथ बनाए गए हैं। जिससे आमजन को सुविधा रहेगी कि वह अपने घर के पास ही मतदान कर सके। हाईराइज सोसाइटियों में 57 और स्लम एरिया में 54 नए बूथ बनाये गए है। जहां 1500 से अधिक वोटरों की संख्या है वहां सहायक बूथों को भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सी विजिल एप और 1950 नंबर पर आई शिकायतों का समाधान कर दिया गया है।
बैठक में पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल, एडीसी आनंदशर्मा, डीसीपी अभिषेक जोरवाल, डीसीपीसेन्ट्रल जसलीन कौर, सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम बड़खल अमित मान,एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद थे।