पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ मनाया जन्माष्टमी उत्सव

फरीदाबाद : जन्माष्टमी के उपलक्ष पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र आज पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां पर पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल ने छात्रों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल हेमा अरोड़ा भी मौजूद रहीं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त के साथ जन्माष्टमी उत्सव मनाया। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद के छात्र पुलिस आयुक्त को जन्माष्टमी की बधाई देने उनके कार्यालय पहुंचे। पुलिस आयुक्त ने उनका स्वागत किया और विद्यार्थियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने माता-पिता, स्कूल तथा समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन बच्चों के भविष्य को संवारने में बेहतरीन कार्य कर रहा है। पुलिस आयुक्त ने स्कूल को ओर बेहतर बनाने के लिए प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा अरोड़ा के साथ विचार विमर्श किया और स्कूल संचालन में आने वाली परेशानियों को दूर करके इसे बेहतर बनाने का विश्वास दिलाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!