थाना खेड़ी पुल पुलिस टीम ने सेक्टर 86 में खिलाड़ियों को नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देकर, नशा छोड़ने के लिए किया जागरूक

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के मार्गदर्शन में थाना खेड़ी पुल की टीम ने खेड़ी पुल क्षेत्र सेक्टर 86 में खिलाड़ियों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर, नशे से दूर रहकर स्वस्थ फरीदाबाद में अपना सहयोग कर योगदान की अपील की।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के मार्गदर्शन में थाना खेड़ी पुल की टीम ने सेक्टर 86 में खिलाड़ियों व स्थानीय लोगों को नशे की दुष्परिणाम की जानकारी देकर, नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया है। जिन्हें नशे की लत से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा आवश्यक उपायए बतलाएं गए।

पुलिस टीम ने आमजन को भी नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया साथ ही डायल-112 और साइबर हेल्पलाइन के उपयोग और महिला विरुद्ध अपराध की जानकारी देकर जागरूक किया गया। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से भी अपील है कि वह नशा तस्करों की सूचना हेल्पलाईन नम्बर 9050891508 पर देकर नशा तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!