कांग्रेस राज में ही पृथला को मिल सकता है रोजगार व विकास : रघुबीर तेवतिया

पृथला, 27 सितंबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया ने क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने मोहला, हरफला, नंगला जोगियान, भनकपुर, जवां व चंदावली में आयोजित चुनावी सभाओं में मौजूद हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों का उत्साह देखने लायक था तथा उन्हें सभास्थल तक एक विशाल काफिले के साथ लाया गया। रास्ते में वह जहां-जहां से वह चले वहां-वहां उनके ऊपर पुष्पवर्षा की गई जो नजारा देखने लायक था वहीं अबकी बार रघुबीर तेवतिया के नारों के साथ वातावरण को कांग्रेसमय बनाकर अपने खुले समर्थन का भी ऐलान किया गया। इस दौरान लोगों ने उनका पगडी बांधकर अपना समर्थन दे विजयश्री का आर्शीवाद भी दिया।

सभाओं में उमडे जनसैलाब से गदगद पृथला के कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया ने कहा कि पहले भी कांग्रेस की ही सरकार ने पृथला क्षेत्र को विकास के मामले में ऊंचा उठाया था अब फिर से कांग्रेस ही पृथला को ही पुरानी पहचान कायम करेगी। क्योंकि भाजपा ने दस साल के शासनकाल में सिवाय झूठ-लूट व भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया है और आज पृथला अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बढ़ती बेरोजगारी ने युवाओं के भविष्य का अंधकारमय बना दिया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं के समक्ष रोजगार सबसे बडी समस्या है क्योंकि रोजगार से ही परिवार का पालन पोषण होगा। उन्होंने लोगों से भावनात्मक अपील की कि अगर अपने बच्चों का भविष्य और पृथला को विकास की पटरी पर देखना चाहते हैं तो वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें क्योंकि आपने पिछले दस साल में मोदी की गारंटी तो देख ली, न युवाओं को रोजगार मिला और न ही 15 लाख खाते में आए ऊपर से मंहगाई ने लोगों को जीना दुष्वार कर दिया। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि यह रघुबीरा की गारंटी है कि पृथला क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करते हुए क्षेत्र को शिक्षा, चिकित्सा, सडकों, व रोजगार के क्षेत्र में अव्वल क्षेत्र बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अब समय आ गया है कि इन जुम्लेबाजों को वोट की चोट से करारा जवाब दें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!