राजकुमार बोहरा व गजेंद्र लाला ने केक काटकर श्री मोदी का जन्मदिन मनाया
फरीदाबाद, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिवस को भाजपा व्यापक पैमाने पर मना रही है। इसी कड़ी में बीके चौक पर भाजपा नेताओं राजकुमार बोहरा व गजेंद्र लाला ने केक काटकर श्री मोदी का जन्मदिन मनाया। इसके बाद भाजपा नेता बीके अस्पताल पहुंचे और मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के उत्थान के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उनका जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों को सेवा सप्ताह की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जीवन देश और देशवासियों के लिए समर्पित कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर शुरू की गई सेवा सप्ताह में व्यापक जन सहभागिता दिखाई दे रही है। उन्होंने लोगों को सेवा सप्ताह को अपने कर्तव्य के रूप में लेकर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक कवि और लोकप्रिय वक्ता है। मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान, स्मार्ट सिटी, मेक इन इंडिया और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाएं देश को समृद्धि की ओर ले जा रही हैं। इस मौके पर ब्रह्म, सुरेंद्र जांगड़ा, रिंकू, ओमप्रकाश गौड़, सिन्धू तथा प्रवीण रतड़ा आदि पार्टी कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।