आरडब्बलूए ने पार्क हॉस्पिटल के सामने वाली दीवार कराकर लगाया ताला

फरीदाबाद : फरीदाबाद पार्क होस्पीटल वाली रोड ब्लांक डी टू सेक्टर 10 के दो गेट पडते है हॉस्पिटल की वजह से बहारी लोग गाड़ीयो में शराब पीना व उची आवाज़ में म्यूज़िक चलाने वाले से स्थानीय निवासी राजेन्द्र अग्रवाल व अन्य निवासी बहुत परेशान थे। जिसकी शिकायत ब्लांक के पर प्रधान जगजीत सिंह नैन, संरक्षक राजेन्द्र सिंह बीसला, नहर पार किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फ़रीदाबाद के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ से की। जिसमें अधिकतर डॉक्टरों की गाड़ियां पार्क हॉस्पिटल में आने वाले कर्मचारियों की गाड़ियों व बहारी लोगों की गाड़ियों के खड़ी होने की वजह से सेक्टर वासियों का निकलना मुश्किल हो गया था। कई बार कहने के बाद भी हॉस्पिटल ने अपने डॉक्टरो व बहारी लोगों की गाड़ियों को ब्लांक के अन्दर खड़े होने से नहीं रोका। आर डब्ल्यूए ने क़दम उचित कदम उठाते हुए पार्क हॉस्पिटल वाले गेट व दीवार करा कर बंद कर दिया।

आर डब्ल्यू ए के महासचिव इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा इस दीवार के बंद होने से अब ब्लांक के लोग अपने आप सुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि इस गेट व दीवार ना होने की वजह से आवारा पशु ब्लांक में लगे हुए पौधे को खा जाते और गन्दी फैलाते थे।गेटों व दीवार ना होने की वजह से शरारती तत्व शराब पीकर के उत्पात मचाते थे।अब कोई भी बाहरी व्यक्ति ब्लॉक के अन्दर आकर गाड़ी खड़ी नहीं कर सकता।शांय के समय तो इस रोड के ऊपर ऐसे हालात बन जाते थे, जैसे कोई मेला लगा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!