जिला के ग्रामीण अंचल में स्वतंत्रता दिवस तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा: सीईओ जिला परिषद सतबीर मान

फरीदाबाद, 31 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में जिला के ग्रामीण अंचल में शुरू किए गये विशेष सफाई अभियान के तहत ग्राम पंचायत धौज, घरोड़ा तथा दयालपुर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान इन ग्राम पंचायतों में कूड़े के ढेरों को हटाया गया तथा स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, स्वयं सहायता समूहो, आशा वर्करों एवं स्वच्छता ग्राहियों के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान तालाब एवं जोहड़ों की महत्तवता एवं उनकी साफ-सफाई के के लिए भी लोगो को जागरूक किया गया तथा शौचालय का प्रयोग एवं रखरखाव, कूड़े करकट का घरेलू व सामुदायिक स्तर पर उचित प्रबंधन तथा गंदे पानी के उचित निपटान के तौर तरीकों पर भी ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी।

सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान ने कहा कि जिला फरीदाबाद के ग्रामीण अंचल में यह अभियान आगामी दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां भगवान प्रवेश करते हैं। इसलिए हमें अपने घर से लेकर गांव तक चारों और सफाई रखनी चाहिये। सफाई से अनेक प्रकार की बीमारियों से निजात तो मिलेगी बल्कि हमारे चारों और का वातावरण भी सुहाना व प्रदूषण रहित बनेगा। पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को विशेष महत्व देना चाहिए। कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए क्लस्टर स्तर पर ग्राम पंचायतों में कल्सटर अनुसार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!