“पुलिस की पाठशाला” का सफल आयोजन- विद्यार्थियों को साइबर और सड़क सुरक्षा की दी गई जानकारी
फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़सेतली, राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला, झाड़सेतली, और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भनकपूर में “पुलिस की पाठशाला” का आयोजन करके 1650 विधार्थियों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना था, ताकि वे अपने और समाज के प्रति अधिक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
प्रमुख बिंदु :-
1. साइबर सुरक्षा:
बच्चों को बताया गया कि कैसे वे अपने डिजिटल उपकरणों का सुरक्षित उपयोग कर सकते हैं। साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर1930 और www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई गई।
2. सड़क सुरक्षा:
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के बारे में विस्तार से बताया गया। इंडिया 112 ऐप के माध्यम से आपातकालीन सहायता प्राप्त करने के तरीके और इसके उपयोग पर चर्चा की गई।
3. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR):
बच्चों को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पोर्टल www.ncpcr.gov.in की जानकारी दी गई, जहां वे अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
4. संचार साथी पोर्टल:
संचार साथी पोर्टल के बारे में विस्तार से समझाया गया, जिसके माध्यम से लोग यह जांच सकते हैं कि उनके नाम पर कितने मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।
5. ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम और नैतिक जिम्मेदारियां:
विद्यार्थियों को ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम और नैतिक जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया गया, ताकि वे सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन कर सकें।
इस आयोजन में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पूछे गए प्रश्नों का पुलिस टीम ने उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। बच्चों ने इस सत्र में सीखकर अपने जीवन में सतर्कता और जागरूकता लाने का संकल्प लिया। सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने इस प्रकार की पाठशालाओं का आयोजन भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन दिया।