बॉलीवुड सिंगर पपोन अका अंगराग महंता के गीतों के नाम रही सांस्कृतिक संध्या, अपने हिट गानों से दर्शकों का मन मोह लिया
टूरिज्म विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, प्रबंधन निदेशक नीरज कुमार, पुलिस आयुक्त राकेश आर्य सहित कई उच्च अधिकारीयों ने उठाया सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ़
सूरजकुंड (फरीदाबाद) : 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या मशहूर बॉलीवुड सिंगर पपोन अका अंगराग महंता के गीतों के नाम रही। लोकप्रिय बॉलीवुड गायक पपोन ने एक के बाद एक धमाकेदार प्रस्तुति देकर अपने देशी विदेशी मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही एक रंगारंग प्रस्तुति समाप्त होती वैसे ही दर्शकों की तरफ से एक और एक और.. का शोर सुनाई देने लगता। पूरे कार्यक्रम के दौरान सारा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। खचाखच भरी चौपाल पर दर्शकों के सिर दिवानगी इस कदर हावी थी कि वे कुर्सियों पर खड़े होकर झूमने लगे।
गायक पपोन ने अपनी सुरुली आवाज़ में उनके द्वारा गाया बजरंगी भाईजान फिल्म का हिट सोंग “आशियाना तेरा साथ मेरे है न” से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की। गायक पपोन ने हर बोल पर दर्शकों के ऊर्जा के स्तर को चैक किया जिस पर दर्शकों ने पूरे उत्साह के साथ जवाब दिया। दर्शकों की तालियों की गडगडाहट ने पंडाल में भारी उत्साह का एहसास कराया और उनके द्वारा गाए गये गानों पर दर्शक थिरक उठे।
क्यूं न हम तुम, मोह मोह के धागे, हमनवा, तू जो मिला, मुझे कैसे पता न चला जैसे हिट गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुति से चौपाल पर बैठे लोगों को अपना दीवाना बनाया। उनके साथ आये साथी कलाकारों में भी गजब की ऊर्जा दिखाई दे रही थी। इस दौरान सभी दर्शकों ने मोबाइल की टार्च जलाकर गायक का अभिवादन किया।
इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, पर्यटन निगम के एमडी नीरज कुमार, एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर गरिमा मित्तल सहित अन्य उच्च अधिकारीयों तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।