घर से लापता 22 वर्षीय लडकी को अपराध शाखा KAT की टीम ने अहमदाबाद गुजरात से तलाश कर किया परिजनों हवाले
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने घर से लापता लड़की को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना खेडीपुल में 07 सितम्बर को लडकी के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से लडकी का कर्मभूमि सोसायटी कैलाश नगर हटकेश्वर अहमदाबाद गुजरात का पता लगया। जहां से लडकी को तलास कर फरीदाबाद लाया गया। लडकी ने बताया कि वह अपने घर से किसी बात से नाराज होकर निकल गई थी। लडकी को पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। लडकी के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।