गांजा बेचने वाली महिला को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने 310 ग्राम गांजा सहित किया गिरफ्तार
फरीदाबाद-08 जून : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने गांजा तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी रवीना राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 की रहने वाली है। आरोपी महिला को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 से गांजा बेचते हुए काबू किया है। आरोपी महिला की तलाशी लेने पर 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला से पूछताछ में समाने आया कि आरोपी महिला गांजा को दिल्ली शदर बजार में किसी व्यक्ति से पैसे कमाने के लालच में आकर 3000/-रुपए में खरीद कर लाई थी। आरोपी महिला गांजा को पुडिया बनाकर 100/-रुपए में बेचती थी। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।