जजपा-असपा की तीसरी सूची जारी

हथीन से रविंद्र सहरावत और फरीदाबाद से हाजी करामत अली को टिकट दिया गया

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जजपा-असपा गठबंधन के 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी गई है। वहीं गठबंधन ने रानियां में निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला का समर्थन किया है।

जजपा ने यमुनानगर से इंतजार अली गुर्जर, थानेसर से सूर्य प्रताप सिंह राठाैड़, इंद्री से कुलदीप मंढान, पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप, टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा, रतिया से रमेश कुमार ओड, कालांवली से गुरजंट तिवारी, आदमपुर से कृष्ण गंगवा को टिकट दी गई है।

इसके अलावा हिसार से रवि आहूजा, रोहतक से जितेंद्र बल्हारा, कलानाैर से महेंद्र सुडाना, बादली से कृष्ण सिलाना और झज्जर से नसीब बाल्मीकि को मैदान में उतारा गया है। हथीन से रविंद्र सहरावत और फरीदाबाद से हाजी करामत अली को टिकट दिया गया है। वहीं गठबंधन के तहत आजाद समाज पार्टी ने रादाैर से मंदीप टोपरा, रेवाड़ी से मोकी यादव और फरीदाबाद से निशा बाल्मीकि को टिकट दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!