ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत लेन चेंज, विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, रॉन्ग पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वाले 1148 वाहन चालको के काटे चालान

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार एवं डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के मार्गदर्शन में लेन चेंज नियमों का उल्लंघन होने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए लेन चेंज, विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, रॉन्ग पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वाले 1148 वाहन चालको के चालान काटे गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के मार्गदर्शन में सड़क पर यातायात के दौरान होने वाली दुर्घटना में कमी लाने के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर वीडियो वेन के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, पार्क, अस्पताल इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरुक कर रही है। परंतु इसके बावजूद कुछ वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते जिनके यातायात पुलिस द्वारा चालान काटे गए हैं। पिछले 2 दिनों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लेन चेंज, विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, रॉन्ग पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वाले 1148 वाहन चालको के चालान काटे गए है।

इसके साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि यातायात में चलने वाले वाहन निर्धारित की गई लाइनों में ही ड्राइव करें। ओवरटेक और साइड लेते समय इंडिकेटर का इस्तेमाल करें। ताकि यातायात सभी वाहन चालकों के लिए संगम हो सके। जो वाहन निर्धारित लाइन में यात्रा नहीं करते उनके खिलाफ चालान काटकर जुर्माना लगाया जाता है। सड़क पर अक्सर देखा गया है कि कुछ वाहन चालक बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी साइड में रोक देते हैं जी के कारण पीछे आ रहे वाहन को कुछ पता नहीं होता और एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही वाहन चालकों द्वारा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ती है। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचे तथा दूसरों को सुरक्षित पहुंचाने में उनका सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!