इनेलो छोड़कर रामपाल माजरा ने भाजपा का दामन थामा !

चंडीगढ़ ! हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते पार्टियों के जोड़-तोड़ जारी है। शनिवार को इनेलो छोड़कर रामपाल माजरा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर और प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला मौजूद रहे। कांग्रेस नेता दुड़ाराम भी भाजपा में शामिल हुए। रामपाल माजरा ने कहा कि इनेलो के संघर्ष के दिनों में मैं उनके साथ रहा। 40 साल इनेलो से जुड़ा रहा। आज भी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला का सम्मान करता हूं। इनेलो ने किसानों की लड़ाई से शुरूआत की थी आज पीएम मोदी ने किसानों को 6-6 हजार रुपए खातों में देकर उनकी सहायता की है। 11 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा है। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे हैं, पारदर्शी तरीके से मनोहर लाल ने नौकरियां दी है। इस वजह से उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है। माजरा ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है। निश्चित रुप से भाजपा की सरकार बनेगी और सीएम मनोहर लाल खट्टर दोोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि बतौर कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुआ हूं यदि पार्टी चुनाव लड़ने का मौका देगी तो चुनाव भी लड़ूंगा।  

वहीं सीएम खट्टर ने कहा है कि उनकी पार्टी 75 पार लक्ष्य पूरा करेगी। सबसे बड़ी चुनौती किस पार्टी से है, इस के सवाल पर सीएम ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है। लेकिन अगर सांपला-किलोई की बात करें तो स्वभाविक है कि मुकाबला भूपेंद्र सिंह हुड्डा से है। अगर ऐलानाबाद की बात करें तो मुकाबला इनेलो से ही होगा। ऐसे में अलग-अलग जगह कहीं कांग्रेस, कहीं इनेलो तो कहीं निर्दलीय उम्मीदवारों से टक्कर होनी है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!