ईको ग्रीन कंपनी की लापरवाही की वजह से शहर का कूड़ा नहीं उठ रहा

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 11 नवंबर। ईको ग्रीन कंपनी पर अनेक बार जुर्माना लगाए जाने के बावजूद भी गुरुग्राम शहर में कूड़ा कर्कट नहीं उठाया जा रहा! बड़ी हैरानी की बात है कि पिछले एक महीने से गुरुग्राम शहर में फैले हुए कूड़े कर्कट के खिलाफ कई सामाजिक संस्थाओं के अभियान छेडऩे के बावजूद कूड़ा उठाने वाली कंपनी ईको ग्रीन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही! मुख्यमंत्री के द्वारा कूड़े कर्कट के ढेरों के अवलोकन के बाद इस कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया गया परंतु इस सब के बावजूद आज भी गुरुग्राम के भिन्न भिन्न सेक्टरों में कूड़े कर्कट ढेर लगे हुए है!

गुरुग्राम के सेक्टर 52 स्थित आरडी सिटी के गेट नंबर 4 के पास कूड़े कर्कट की बड़ी भारी डंपिंग की जा रही है! आरडी सिटी निवासी सचिन कालरा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर पिछले काफी समय से कूड़े कर्कट की डंपिंग की जाती है और कूड़ा उठाने वाली गाड़ी रोजाना नहीं आती जब कि कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी रोजाना आनी चाहिए! आगे सचिन कालरा ने बताया कि गेट नंबर चार के पास आरडी सिटी के अलावा वजीराबाद के लोगों का कूड़ा कर्कट यहां पर काफी तादाद में डाला जाता है! इस बारे में प्रशासन से कई बार कहा गया परंतु कोई सुनवाई नहीं होती! इस समस्या के अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 31 के हजारों लोग पानी को तरस रहे हैं! वहां पर कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आ रही! सुशांत लोक के सी 2 ब्लाक के लगभग 400 परिवारों को पेयजल की आपूर्ति ना होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! गुरुग्राम शहर में लोगों को बुनियादी सुविधाएं सरकार के द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही! पेयजल की समस्या के साथ साथ कूड़े कर्कट को उठवाने की समस्या बड़ी भारी है! एनजीटी के बार बार फटकार लगाने के बावजूद ईको ग्रीन कंपनी का कूड़ा उठाने का प्रबंधन पूर्णतया फेल है! कूड़े कर्कट की समस्या से चिंतित एनजीटी ने कूड़ा कर्कट को जलाये जाने की निगरानी ड्रोन से करने के लिए आदेश दिया है ताकि कूड़े कर्कट को जलाने की खबरों का सही ढंग से पता लगाया जा सके!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!