जहरीली गैस की चपेट में आकर दो की मौत

शेखपुरा ! बिहार के शेखपुरा जिले के कामता गांव स्थित एक कुएं से सिंचाई का मोटर निकालने के क्रम में जहरीली गैस की चपेट में आकर सोमवार को दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बमबम सिंह (40) तथा धानो मांझी (32) के रूप में की गई है जो कामता गांव के ही रहने वाले थे । उन्होंने बताया कि उक्त कुआं सूखा था जिससे उसमें जहरीली गैस बन गई थी,उसकी चपेट में ये लोग आ गए ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!