जैकबपुरा में नटराज स्टूडियो के सामने खाली प्लाट में खड़े कैंटर को हटवाया जाये
गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) । गुरुग्राम के जैकबपुरा की कृष्ण मंदिर वाली गली में नटराज स्टूडियो के सामने एक खाली पड़े हुए प्लाट में एक पुराना व खराब हुआ कैंटर पिछले काफी समय खड़ा किया हुआ है जिस की वजह से इस कैंटर की ओट में कूड़ा कर्कट डाल दिया जाता है और हर समय यहां पर गंदगी फैली रहती! इस कैंटर का कोई मालिक नहीं है! सफाई करने वाले कर्मचारी इस कैंटर की वजह से सही ढंग से सफाई नहीं कर पाते और इस प्लाट में खड़े इस केंटर व कूड़े कर्कट की वजह से मौहल्ले वाले भी हमेशा परेशान रहते है!
यहां के आस पड़ोस के लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारीयों को इस कूड़े कर्कट व यहां पर खड़े इस कैंटर पर कार्यवाही करनी चाहिये! लोगों का कहना है कि नगर निगम क्रेन भेज कर इस कैंटर को इस प्लाट से हटवाये ताकि इस प्लाट पर कूड़ा कर्कट ना डले! लोगों के मुताबिक यह कैंटर जानबूझ कर इस प्लाट पर काफी समय से लावारिस रूप में खड़ा किया हुआ है! इसको नगर निगम प्रशासन क्रेन भेज कर हटवाये!