दो पाकिस्तानी गिरफ्तार !
फिरोजपुर (पंजाब) 22 अक्टूबर ! पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध रूप से घूम रहे दो पाकिस्तानी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया है । अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी सूचना दी । अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए पाक नागरिकों की पहचान मोहम्मद लतीफ एवं मोहम्मद सैफ के रूप में की गयी है। दोनों पड़ोसी मुल्क के ओकारा जिले के रहने वाले हैं ।
उन्होंने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर के समस्के सीमा चौकी पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर लतीफ और सैफ भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे । सोमवार की शाम बल के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया । दोनों सीमा सुरक्षा बल की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है ।