नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गई !

गुरुग्राम। नवरात्र के छठे दिन शुक्रवार को मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गई। नवरात्र के उपलक्ष्य में सभी मंदिरों को सजाया गया है। शीतला माता मंदिर, गुफा वाले मंदिर, सिद्धेवर, घंटेश्वर, भूतेश्वर, प्रेम मंदिर, सुदर्शन मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर में मां के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। छठे दिन श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी की पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी और सुख समृाद्धि की कामना की।जैसे जैसे अष्टमी नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। नवरात्रों के छठे दिन भी मंदिरों में भीड़ रही, जिसमें महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक रही। लोगों ने सुबह मंदिरों में पहुंचकर मां भवानी की पूजा व अर्चना की। शहर के देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइनें लगी रही और कई घटों तक लोग मां भवानी के दर्शन करने के लिए खड़े रहे। शीतला माता मंदिर के पुजारी अमरचंद भारद्वाज ने बताया कि मां कात्यायानी मां दुर्गा का छठा स्वरूप है। मां कात्यायनी ने अपने पुत्री स्वरूप से पिता कुल की रक्षा का संदेश दिया है। कात्यायन ऋषि ने देवी से वरदान मांगा कि आप पुत्री रूप में मेरे घर जन्म लें।