नशे जैसी सामाजिक बुराई की लत से समाज को बचाना बहुत जरूरी : विकास कुमार
फरीदाबाद, 24 सितम्बर। नशे जैसी सामाजिक बुराई से समाज को बचाने के लिये जन अभियान चलाया जाना जरूरी है। समाज के हर जागरूक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास नशे की लत से ग्रसित लोगों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते रहें, उससे बचने के उपाय भी बताए तभी हम एक सुखी समाज की कल्पना कर सकते हैं। यह बात जिला रेडकास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने मंगलवार को एसओएस चिल्ड्रंर्स विलेज ग्रीनफील्ड के सहयोग से जिला रेडकास सोसायटी द्वारा स्थानीय ऑटोपीन झुग्गी बस्ती में चलाए गए नशामुक्ति अभियान के दौरान लोगों को समझाते हुए कही।
विकास कुमार ने कहा कि नशा हमारे शरीर की शक्ति को खत्म कर उसे बीमारियों का घर बना देता है। अगर शरीर को नशे की लत पड़ जाती है तो वह इतनी आसानी से नहीं छूटती। नशा अच्छे-भले शरीर को कंकाल बना देता है, इसलिए हमें स्वयं भी और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए नशा उन्मूलन अभियान के तहत लोगों जागरूक किया ताकि इसकी चपेट में आने से किसी को रोका जा सके। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी चंडीगढ़ की सदस्या सुषमा गुप्ता ने उपस्थित लोगों को बताया कि नशा मनुष्य के जीवन पर किस तरह दुष्प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि नशे से ग्रसित लोगों को सतत जागरूकता अभियान चलाकर समाज की मुख्यधारा में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास के सहयोग से सेक्टर 14 स्थित नशामुक्ति केंद्र में नशामुक्ति हेतु निशुल्क दवाइयां व खाना उपलब्ध कराया जाता है। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसयटी से जगत तेवतिया व सहायक पुरुषोत्तम सैनी के अलावा एसओएस विलेज से श्रीमती सरीन व लक्ष्मण आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।