नोएडा में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद!

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 10 सितंबर! थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति पुलिस को बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने उसे नोएडा की जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष ने बताया, ‘‘मंगलवार सुबह होशियारपुर गांव के पास पुलिस को एक व्यक्ति सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लगेगा।