प्रदूषण से फरीदाबाद में आपातकाल स्थिति देख अधिकारियों पर भड़के पाराशर !

फरीदाबाद ! शहर के अधिकारी पूरे साल सोते रहते हैं जिस इन दिनों फरीदाबाद के कई लाख लोग ठीक से सांस भी नहीं ले सकते हैं। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के प्रधान एडवोकेट एल एन पाराशर का ! जिन्होंने कहा कि पूरे जिले में लोग कहीं कूड़े में आग लगा रहे हैं कहीं कूड़े का ढेर लगा हुआ है तो कहीं खुलेआम अवैध निर्माण हो रहा है।  उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 का स्तर 500 के पार पहुंच गया। इसका मतलब स्थिति बेहद गंभीर और आपातकाल वाली है। प्रदूषण की वजह से लाखों लोग बेहाल हैं । जहरीली हवा से लोग बीमार हो रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे बड़ी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और अधिकारी तमाशा देख रहे हैं। 

एडवोकेट पाराशर ने कहा कि पिछले साल भी इन दिनों शहर का हाल ऐसा ही था लेकिन अधिकारियों ने फिर भी लापरवाही की। उन्होंने कहा कि शहर के अधिकारी ही जनता को बेमौत मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के लोग मजबूर वश घर में रह नहीं सकते क्यू कि घर में रहकर दो वक्त का भोजन नसीब नहीं होगा। घर से बाहर निकलने पर उनका हाल बेहाल हो रहा है  क्यू कि शहर में साँस लेना मुश्किल हो रहा है।  उन्होंने कहा कि ये प्रदूषण शहर के लोगों की जिंदगी 10 साल तक कम कर रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की जनता अधिकारियों के भरोशे न रहे। खुद ही कोई उपाय करे और जहाँ कोई कूड़ा जला रहा हो उन्हें समझाया जाये और कूड़ा जलाने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि शहर के तमाम समाजसेवी शहर की जनता को पानी पिलाने के लिए मुफ्त टैंकर भेजते हैं उनसे अनरोध है कि सड़कों पर उड़ रही धूल को समाप्त करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव करें। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!