विधायक उमेश अग्रवाल ने 900 मीटर एरिया में बिजली-पानी की सुविधा उपलब्ध कराई : अनिता अग्रवाल
गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 20 सितंबर। राजीव नगर गुरुग्राम के शिव चौक पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में बोलते हुए विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी अनिता अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में हाईकोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दर्ज कराकर नौ सो मीटर एरिया में बिजली-पानी उपलब्ध कराने की अनुमति प्राप्त की! जिस वजह से आज इस क्षेत्र में भरपूर पेयजल आपूर्ति हो रही है! उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में हुए विकास कार्य व उपलब्ध कराई गई जनसुविधाओं का ही परिणाम है कि विधायक उमेश अग्रवाल की जन आशीर्वाद सभाओं में लोगों का सैलाब उमड़ रहा है! इस जनसभा में मौजूद हजारों लोगों का समूह इस बात की पुष्टि कर रहा है!
गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने समारोह में बोलते हुए कहा कि विधायक उमेश अग्रवाल ने हर क्षेत्र में विकास कार्य कराने में अपनी ओर से कोई कमी नहीं रहने दी! श्रीमति आजाद ने कहा कि उन्हें निगम चुनाव जिताने से लेकर मेयर बनवाने और विकास कार्यों को मूर्तरूप देने में विधायक उमेश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा है! कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हंसराज कसाना, निगम पार्षद अनूप सिंह व भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज ने समारोह में मौजूद लोगों से अपील की कि गुरुग्राम में विकास की गति बनाये रखने के लिए उमेश अग्रवाल को दोबारा विधायक चुनने के लिए एकजुट होकर योगदान दें! मंच संचालन कर रही भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराधा शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रही! उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में हुए विकास कार्यों का आम आदमी को पूरा लाभ मिल रहा है!