शालू जिंदल को महात्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया

नई दिल्ली (मदन लाहौरिया) 7 अक्टूबर। जेएसपीएल फाउंडेशन की सह अध्यक्ष शालू जिंदल को अमेरिका की संस्था च्लाईव विकज की तरफ से कंपनी सामाजिक दायित्व (सीएसआर) निर्वाहन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए महात्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया! शालू जिंदल को यह अवार्ड पद्य भूषण सम्मान प्राप्त समाजसेवी राजश्री बिरला ने प्रदान किया! श्रीमति जिंदल काफी वर्षों से ग्रामीण अंचल में रहने वालों की सेवा में समर्पित है! उन्होंने ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में एवं उनके लिए कई सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है!

शालू जिंदल ने यह अवार्ड लेने के बाद कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है! उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के प्रयासों से लाखों लोगों ने अपने जीवन में सुधार किया है और अपनी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य बेहतर बनाने का काम किया है! जेएसपीएल फाउंडेशन शालू जिंदल के पति नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की सामाजिक सेवा शाखा है जिसने हरेक व्यक्ति के जीवन में प्रकाश लाकर कंपनी सामाजिक दायित्व का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!