ट्रक में ठूंसे हुए थे 14 ऊंट, राजस्थान से भेजा जा रहा था यूपी

राजस्थान : चूरू जिले में तारानगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऊंटों से भरे ट्रक के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. ट्रक में 14 ऊंटों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. पुुलिस ने ट्रक को जब्त कर तस्करों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार सभी ऊंटों को हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे से उतरप्रदेश के बूचड़खाने ले जाए जा रहा था. तारानगर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान इस ट्रक को रोका गया तो मामला सामने आया. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ऊंटों को बरामद कर 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गौशाला भेजे गए ऊंट : तारानगर थाना पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराए गए सभी ऊंटो को धीरवास गौशाला भेजा गया है. इस गौशाला में ही ऊंटों की देखभाल के रखा जाएगा. वहीं गिरफ्त में आए 4 तस्करों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.