RSS शहर सेवा प्रमुख की हत्या मामले में कार्रवाई, आरोपी फैजान और जीशान गिरफ्तार

कोटा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शहर सेवा प्रमुख सत्यनारायण खटाणा की हत्या मामले में एक्शन लिया गया है और 2 आरोपियों फैजान और जीशान को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 7 दिन पहले कोटा के किशोरपुरा में सत्यनारायण की हत्या हुई थी।

सत्यनारायण की हत्या उनके सीने पर मुक्का मारकर हुई थी। सीसीटीवी से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था। दरअसल मुक्का लगने की वजह से सत्यनारायण को ब्रेन हेमरेज हुआ था। इस घटना में 2 लोग अभी भी फरार हैं।

इसमें एक आरोपी पीएफआई से जुड़ा हुआ था। इस हंगामे की शुरुआत मंदिर का रास्ता रोकने को लेकर हुई थी, जिसके बाद वर्ग विशेष के लोगों ने आकर सत्यनारायण की पिटाई की थी। हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोज नाम का एक आरोपी अभी फरार है, उसी के कहने पर बाकी लोगों ने बुजुर्ग की पिटाई की थी। फिरोज पीएफआई का सदस्य बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!