शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता : विधायक धनेश अदलखा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धनेश अदलखा ने फहराया तिरंगा झंडा, ली परेड की सलामी

फरीदाबाद : बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों की कुर्बानी के कारण वे हमेशा हमेशा के लिए समाज के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। विधायक धनेश अदलखा ने आज रविवार को एनआईटी दशहरा ग्राउंड में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मार्च पास्ट की टुकड़ियों का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रवासियों को अपने भाषण के द्वारा शुभ संदेश भी दिया।

विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज हम भारत के संविधान का 76 वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है। नई शिक्षा नीति का एक लक्ष्य वर्ष 2030 तक उच्चतर शिक्षा में लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात प्रतिशत से अधिक करना है। इस दिशा में भी हरियाणा प्रदेश काफी आगे है।

इस मौके पर एसडीएम बड़खल अमित मान, तहसीलदार भूमिका लांबा सहित अन्य कई विभागों के अधिकारीगण और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!