भाजपा की जुम्लेबाजी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ वोट देगी पृथला की जनता : रघुबीर तेवतिया

पृथला से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जगह-जगह उमडा लोगों का हुजूम, दिया खुलकर समर्थन

पृथला : पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया के समर्थन में लोगों का हुजुम उमड़ता जा रहा है। ऐसा ही नजारा तेवतिया पाल के बडे गांव अलावलपुर में देखने को मिला यहां लोगों को जनसैलाब उमड पडा और उन्होंने पुष्पवर्षा कर अपने नेता का स्वागत और सम्मान किया। वहीं उन्होंने बुखारपुर, खेडा व नरियाला में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। वह जहां-जहां भी पहुंचे पृथला क्षेत्र के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर अपने समर्थन का ऐलान कर विजयी आर्शीवाद दिया।

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया ने विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि पृथला का यह चुनाव शराफत, ईमानदारी, विकास और रोजगार पर आधारित है। यहां के लोग इस बार भ्रष्टाचार व जुम्लेबाजी पर वोट की चोट से करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से भाजपाई लोगों को धर्म के नाम पर बांटकर जुम्ले फैंकेंगे लेकिन आपको इन्हें अपनी वोट की ताकत का एहसास कराना है। उन्होंने कहा कि सभाओं में उमड रहे लोगों के समर्थन ने साफ कर दिया है कि पृथला की जनता बदलाव चाहती है। हर नुक्कड़ सभा में जनता ने के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन व्यक्त किया। यह समर्थन बीजेपी सरकार की विफलताओं के खिलाफ गुस्से और कांग्रेस के प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक है क्योंकि बीजेपी सरकार ने पृथला की जनता को सिर्फ वादे दिए, लेकिन उन वादों पर कभी खरा नहीं उतरी। पिछले 10 सालों में पृथला क्षेत्र को सिफ जुम्लेबाजी और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। यहां बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रति बढ़ती गई। जिससे लोग खुले तौर पर बीजेपी की नीतियों से नाराज हैं और रघुबीर तेवतिया को पृथला का अगला विधायक देखना चाहते हैं। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है और जनता के आर्शीवाद से विधायक बनकर उनका पहला लक्ष्य पृथला को फिर से विकास व रोजगार में प्रधानता दिलाना रहेगा। वहीं शिक्षिा, चिकित्सा, सडकों का बेहतर प्रबंध व ईमादरी से जनता का राज लाना रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!