दिल्ली की हवा पर फिर छाया संकट !
नई दिल्ली ! दिल्ली-एनसीआर की हवाओं के लिए अगले दो दिन संकट से भरे हैं। उत्तरी पाकिस्तान व जम्मू कश्मीर की चक्रवाती हलचल का सीधा असर दिल्ली के मौसम पर पड़ने के आसार है। इस सीजन में दूसरी बार हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग को पूर्वानुमान है कि मौसमी दशाओं के अनुकूल होने पर 14 नवंबर से हवाओं पर संकट छंट सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर व निकटवर्ती उत्तरी पाकिस्तान की चक्रवाती हवाओं से दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर दो दिनों तक हलके बादल छाए रहेंगे। लेकिन इस बीच बारिश होने की संभावना नहीं है।
वहीं, तापमान में भी गिरावट आने का अंदेशा है। इससे मिक्सिंग हाइट (वह ऊंचाई, जहां तक धरती से उठने वाली हवाएं पहुंचती हैं) नीचे आएगी। जबकि धरती पर चलने वाली हवाओं की चाल धीमी रहेगी। उधर, सफर का पूर्वानुमान है कि मिक्सिंग हाइट नीचे व हवा की चाल धीमी होने का असर प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी के तौर पर रहेगा। इस सीजन में दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण स्तर एक बार फिर खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है।