प्याज की कीमतों को लेकर भाजपा-कांग्रेस का प्रदर्शन !

नई दिल्ली ! प्याज की बढ़ी कीमत के खिलाफ दिल्ली में भाजपा ने राजनिवास तक विरोध मार्च निकाला। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में राजनिवास पहुंचे और आसमान छूती कीमतों के विरोध में उप राज्यपाल से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी प्याज की बढ़ती कीमत पर आक्रोश जताया, साथ ही सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया ! भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि प्याज माफिया के साथ दिल्ली सरकार की सांठगांठ है। इसी वजह से जनता 100 रूपये प्रति किलोग्राम प्याज खरीदने को मजबूर है। प्याज की बढ़ी कीमत को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। 

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से प्याज की कालाबाजारी को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की। मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता यह जानना चाहती है कि जब केजरीवाल सरकार ने 28 सितंबर को 27 मोबाइल वैन व 400 उचित दर की दुकानों से प्याज बेचने का वायदा किया था तब इस वितरण व्यवस्था को क्यों रोक दिया गया। सरकार क्यों सोई हुई है? केंद्र सरकार दिल्ली सरकार से आग्रह करती रही कि वह 57000 मीट्रिक टन के बफर स्टॉक से 15.90 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीदकर अपना स्टॉक बना लें ताकि प्याज की कमी वाले महीनों में इस प्याज को सप्लाई कर इसके मूल्य पर अंकुश रख सकें। लेकिन इसे क्यों दरकिनार कर दिया गया। मुख्यमंत्री सस्ते दर पर प्याज नहीं उपलब्ध कराते है तो भाजपा उनके निवास स्थान पर प्रदर्शन करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!