बरवाला में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा की सावित्री जिंदल ने बढ़ाई ताकत
बरवाला (मदन लाहौरिया) 5 अक्टूबर। बरवाला में कांग्रेस पार्टी ने अपने कर्मठ व संघर्षशील नेता भूपेंद्र गंगवा को मैदान में उतार कर बरवाला हल्के के चुनाव को रोचक बना दिया है! बरवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा ने अपना नामांकन दाखिल किया! नामांकन के समय भूपेंद्र गंगवा को आशीर्वाद देने उनके साथ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सावित्री जिंदल व हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग मौजूद थे! इस दौरान भूपेंद्र गंगवा ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कहा कि इस बार बरवाला की जनता कांग्रेस को भारी मतों से जीताकर लाएगी!
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सावित्री जिंदल की ताकत के साथ इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है! भूपेंद्र गंगवा के नामांकन पर्चा भरने के समय मौजूद सावित्री जिंदल ने विश्वास जताया कि इस बार कांग्रेस की जीत बरवाला से निश्चित है! पार्टी ने इस बार सोच समझ कर काबिल उम्मीदवारों को कांग्रेस की टिकट देने का काम किया है!