वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियो को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने चोरी के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल और श्यामू उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले के गांव आसमपुर के रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर उनके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राहुल पिछले 6 महिने व श्यामू पिछले 3 महिने से ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 58 में नौकरी कर रहे थे। जिन्होंने चलाने के लिए मोटरसाइकिलों को ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 58 से चोरी करके चलाने के लिए अपने गांव लेकर गए थे। जिसको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।