घर से लापता 19 वर्षीय लडकी को अपराध शाखा KAT की टीम ने पलवल से तलाश कर किया परिजनों के हवाले
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने घर से लापता लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लडकी के परिजनों ने थाना सेक्टर-17 में लडकी के गुम होने की सूचना दी थी जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। मामले में अपराध शाखा टीम के द्वारा भी कार्रवाई की जा रही थी। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से पलवल का पता लगाया। लडकी को पलवल से तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। लडकी से परिजनों के सामने पूछताछ की गई। लडकी ने बताया कि वह किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज थी जिसको लेकर वह घर से बिना बताए निकल गई थी। अब वह परिजनों के साथ जाना चहाती है। लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।